जानिए चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे.

Padma Shree Shubham
Sep 23, 2023

ग्लो बढ़ जाएगा

हर सुबह बर्फ से चेहरे का मसाज करने से फेस का ग्लो बढ़ने लगेगा.

कपड़े या प्लास्टिक बैग में

एक आइस क्यूब कपड़े या प्लास्टिक बैग में लपेटे और इससे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे का मसाज करें.

ब्लड सर्कुलेशन

चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है. स्किन की अन्य दिक्कतें भी कम होती है.

ब्लड सर्कुलेशन

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से चेहरे पर निखार आने लगता है और गर्मी से राहत मिलती है.

मुंहासे पर असर

बर्फ से मसाज करने से मुहांसों से छुटकारा मिलता है.

गोलाकार में घुमाए

फेस वॉश करें और फिर कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लें और चेहरे पर इसे गोलाकार में घुमाए और 10 मिनट तक ऐसा ही करें. मुहांसे नहीं होंगे.

आंखों की थकान

ज्यादा देर तक कंप्यूटर या मोबाइल यूज करने वाले आंखों के आसपास की सूजन को बर्फ के मसाज से दूर कर सकते हैं.

आंखों की सूजन की समस्या

सुबह सोकर उठने पर आंखों की सूजन की समस्या होती है तो आंखों के आस-पास बर्फ से मसाज करना ठंडक देगा और इससे फ्रेश महसूस करेंगे.

जलन और रेडनेस

आइस से फेस मसाज करने पर रेडनेस की दिक्कत कम हो सकती है. चेहरे पर जलन होने भी ऐसा कर सकते हैं.

रिलेक्स

आप सप्ताह में 3 से 4 दिन फेस पर आइस कर सकते हैं. रिलेक्स फील होगा. हालांकि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story