आलिया-कटरीना समेत कई एक्ट्रेसेज घर पर ही आइस वॉटर डिप थेरेपी लेती हैं.
आइस वॉटर डिप थेरेपी से चेहरे की सूजन कम करने में मदद मिलती है.
आइस वॉटर डिप थेरेपी की मदद से कील-मुंहासों को कम करने में मदद मिल सकती हैं.
इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल को भी हटाने में मदद करता है.
इस थेरेपी से ऑयली स्किन से निजात मिलती है.
इससे सन बर्न और टैनिंग हटाने में मदद मिलती है.
यह फेशियल नेचुरली आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और इंस्टेंट ग्लो देता है.
एक बाउल लेकर उसमें 8-10 आइस क्यूब और थोड़ा सा पानी डालें.
अब बाउल में अपना फेस डुबोएं और कुछ सेकंड तक छोड़ दें.
ध्यान रहे 30 सेकंड का समय काफी है. इसे एक बार में 2 से 3 बार ही करें.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.