Dreaming about Milk: सपने में दूध देखना कोई साधारण सपना नहीं है. इसके कई अर्थ हो सकते हैं.
सपने में खुद को दूध में डूबा देखना व्यक्ति के जीवन में समस्याओं के आगमन का संकेत देता है. जल्द ही कोई रोग जैसी समस्या खड़ी हो सकती है.
फटा हुआ दूध सपने में दिखे तो यह जीवन में कोई नई परेशानी के आगमन का संकेत देता है.
सपने में सफेद और शुद्ध दूध देखना बताता है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होने वाला है.
सपने में खुद को दूध बेचते देखना व्यक्ति की उम्र लंबी होने का संकेत देता है.
सपने में खुद को दूध-भात खाते देखना बताता है कि जिन योजनाओं पर व्यक्ति काम कर रहा है वह आगे लाभ देंगी.
सपने में दूध से खुद को नहाते देखना बताता है कि व्यक्ति सभी सुख-सुविधाओं को पाएगा.
सपने में गाय-भैंस, घोड़ी या किसी हथनी का दूध अपने ही मुख से दूहकर पीते देखना अचानक धन की प्राप्ति का संकेत देता है.
सपने में दूध खरीदना व्यक्ति के स्वास्थ्य के ठीक होने का संकेत देता है.
सपने में उबलता हुआ दूध देखना जल्दी किसी खुशखबरी के मिलने का संकेत देता है.
सपने में खुद के हाथ से दूध का गिर जाए तो यह एक शुभ संकेत है.
सपने में खुद को दूध में चीनी घोलते देखना बताता है कि जल्द ही व्यक्ति अपने प्रयासों का अच्छा फल पाने वाला है.