सपने में दूध देखना शुभ होता है या अशुभ, आइए जानें

Dreaming about Milk: सपने में दूध देखना कोई साधारण सपना नहीं है. इसके कई अर्थ हो सकते हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 02, 2023

दूध में डूबा

सपने में खुद को दूध में डूबा देखना व्यक्ति के जीवन में समस्याओं के आगमन का संकेत देता है. जल्द ही कोई रोग जैसी समस्या खड़ी हो सकती है.

फटा हुआ दूध

फटा हुआ दूध सपने में दिखे तो यह जीवन में कोई नई परेशानी के आगमन का संकेत देता है.

सफेद और शुद्ध दूध

सपने में सफेद और शुद्ध दूध देखना बताता है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होने वाला है.

दूध बेचना

सपने में खुद को दूध बेचते देखना व्यक्ति की उम्र लंबी होने का संकेत देता है.

दूध-भात खाना

सपने में खुद को दूध-भात खाते देखना बताता है कि जिन योजनाओं पर व्यक्ति काम कर रहा है वह आगे लाभ देंगी.

दूध से नहाना

सपने में दूध से खुद को नहाते देखना बताता है कि व्यक्ति सभी सुख-सुविधाओं को पाएगा.

मुख से दूहकर दूध पीना

सपने में गाय-भैंस, घोड़ी या किसी हथनी का दूध अपने ही मुख से दूहकर पीते देखना अचानक धन की प्राप्ति का संकेत देता है.

दूध खरीदना

सपने में दूध खरीदना व्यक्ति के स्वास्थ्य के ठीक होने का संकेत देता है.

उबलता हुआ दूध

सपने में उबलता हुआ दूध देखना जल्दी किसी खुशखबरी के मिलने का संकेत देता है.

दूध का गिर जाना

सपने में खुद के हाथ से दूध का गिर जाए तो यह एक शुभ संकेत है.

दूध में चीनी

सपने में खुद को दूध में चीनी घोलते देखना बताता है कि जल्द ही व्यक्ति अपने प्रयासों का अच्छा फल पाने वाला है.

VIEW ALL

Read Next Story