ऐसे बनाए जिमीकंद की टेस्टी सब्जी

Padma Shree Shubham
Oct 27, 2023

ये भी हैं सामग्री

सामग्री: 250 ग्राम जिमीकंद, 1 प्याज, 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट,

सामग्री

सामग्री: 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर, 2 टीस्पून तेल, नमक स्वादानुसार, आमचूर

बनाने की विधि

जिमीकंद को छीलकर छोटे टुकड़ों में काटें.

डिप फ्राई

तेल गर्म करके जिमीकंद को डिप फ्राई कर निकाल लें.

प्याज डालें

तेल गर्म करके कटे प्याज डालें और अच्छे फ्राइ करें.

सुनहरा भूने

इसके बाद सभी मसाले डालें और सुनहरा भूने.

थोड़ी देर और पकने दें

अब जिमीकंद डालकर 5-6 मिनट तक ढंककर पकाएं. नमक डालकर थोड़ी देर और पकने दें.

आमचूर का पाउडर डालें

अब आखिरी में आमचूर का पाउडर डालें और पकाएं. धनिए से गार्निश करके सर्व कर सकते हैं.

सब्जी तैयार

झटपट जिमीकंद की सब्जी तैयार कर पूरी या रोटी के साथ इसे परोस सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story