आजादी के जश्न पर अनोखे अंदाज में दें बधाई, ये व्हाट्सएप स्टेटस करें डाउनलोड

Rahul Mishra
Aug 14, 2024

भगत सिंह

लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा

भगत सिंह

मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता है!

बनो ताहिरा सईद

कारवां जिन का लुटा राह में आज़ादी की क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम

फ़िराक़ गोरखपुरी

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

भगत सिंह

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में लिपटकर, सोने में समिटकर मरे हैं शासक कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

लाल चन्द फ़लक

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

जाफ़र मलीहाबादी

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

जाफ़र मलीहाबादी

दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो

कवि प्रदीप

जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली

VIEW ALL

Read Next Story