सीनियर आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को अजय कुमार भल्ला के स्थान पर केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है.
आईएएस गोविंद फिलहाल संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं. वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
गोविंद मोहन की गिनती उन ईमानदार अधिकारियों में होती है, जो बिना किसी लाइमलाइट में आए काम करने के लिए जाने जाते हैं.
गोविंद मोहन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पिता यूपी में PWD में चीफ इंजीनियर हैं.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ और लखनऊ के सेंट फ्रांसिस से की है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बी.टेक और आईआईएम, अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा किया.
गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने सिक्किम सरकार में भी विभिन्न पदों पर काम किया है.
गोविंद मोहन को गृहमंत्रालय में भी लंबे समय तक काम करने का अनुभव है.
केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभालने के बाद मोहन के लिए तत्काल चुनौती केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराना होगा.