गुणों का खजाना होती है ये दाल ! जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे

Zee News Desk
Oct 04, 2023

Moong ki daal benefits

आज हम आपको का ऐसी दाल एक बारें में बताने वाले है जिससे आपके शरीर की इम्युनिटी दुगनी हो जाएगी बस आप इस तरह इस दाल एक सेवन करें

मूंग की दाल स्वस्थ रखने के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी सबसे ज्यादा गुणकारी होती है इसके सेवन से आपको अन्य प्रकार के पोषक तत्व भी मिल जाते है

इस दाल में बेहद ही कम कैलोरी पायी जाती इसी वजह से ये वजन को कम करने में भी सहायक होती है.

चलिए जानते है की मूंग की दाल का सेवन हम अपनी इम्युनिटी बढ़ाने में किस प्रकार करें.

पोषक तत्व

इसके अंदर कई पोषक तत्वों का भंडार है, ये आपको भारी मात्रा में प्रोटीन देती है जिससे आपको पुरे दिन की शक्ति मिल जाती है

ज्यादा एनर्जी

अगर आपको अक्सर शरीर ममें कमज़ोरी महसूस होती है तो आज से ही आप मूंग की दाल का सेवन करना शुरू का दे इससे आपको इम्युनिटी पावर भी मिलेगी आप नाश्ते में इसका सेवन कर सकते है

वजन कम

अगर आपका वजन बढ़ता जा रहा है तो ब्रेकफास्ट या लंच में इस दाल का सेवन करें इससे आपको फैट कम करने में काफी मदद मिलेगी साथ ही ज्यादा समय तक आपका पेट भरा हुआ रहेगा

अपच की समस्या

यदि आपको हमेशा अपच या पाचन से जुडी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नियमित रूप से भी इस दाल को खा सकते है , ये पेट से जुडी समस्या जैसे कब्ज और ऐठन को दूर कर देगी

VIEW ALL

Read Next Story