वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अब तक खेले सभी मुकाबले जीते हैं. मौजूदा लय उसके सेमीफाइनल में जाने का इशारा कर रही है.
भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है, वर्तमान प्रदर्शन को देखें तो इंग्लैंड पर भारत भारी पड़ता नजर आ रहा है.
भारत जहां 5 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं इंग्लैंड 5 में से 1 जीत के साथ 9वें नंबर पर है.
लेकिन वर्ल्डकप के ओवरऑल आंकड़े मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के पक्ष में जाते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं.
इनमें से चार में बाजी इंग्लैंड ने मारी है जबकि 3 मैच भारत के खाते में गए हैं. वहीं एक मुकाबला टाई रहा.
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो 7 मैच जीतने होंगे. टीम 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है, उसके अगले चार मैच इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड से हैं.
यानी उसे अगले चार मैच में 2 मुकाबले जीतने होंगे. इससे उसके सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा.
लेकिन जीत की पटरी पर लौटती श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड का उलटफेर. यह ऐसे उदाहरण हैं, जिसकी वजह से क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है.
इसीलिए टीम इंडिया को जीत की लय बरकरार रखने के लिए किसी भी मुकाबले को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.