किडनी की गंदगी का एनकाउंटर कर देगी ये चीज, बस खाते हुए ध्यान रखें ये बातें

Rahul Mishra
Oct 27, 2023

किडनी की बीमारी

आज कल तमाम लोग की किडनी की बीमारियों से जूझ रहे हैं

पथरी

गंदा पानी पीने से अन्य कारण से लोगों की किडनी में पथरी के अलावा कई बार उल्टी-दस्त के कारण एक्यूट किडनी भी फेल हो जाती है.

घरेलू उपाय

ऐसे में आप घरेलू उपाय करके ही अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं. आइए जानते हैं

नींबू का रस

रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना 2 नींबू का रस पीने से यूरिन साइट्रेट (Urinary Citrate) बढ़ जाता है और किडनी से टॉक्सिन्स निकल जाते हैं.

राजमा

राजमा विटामिन बी, फाइबर और कई मिनरल्स से भरपूर होता है, जो किडनी को साफ करने और पेशाब की नली के काम को बढ़ावा दने में सहायक है.

तरबूज

तरबूज किडनी को हाइड्रेट और साफ करने में मदद करता है. तरबूज में पोटैशियम भी पाया जाता है, जो मूत्र की अम्लता को कंट्रोल करता है और पथरी बनने से रोकता है

अनार

अनार में भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है. यह पथरी को हटाने में प्रभावी माना जाता है. पोटेशियम पेशाब की नली को साफ करता है और अपने कसैले गुणों के कारण पथरी बनने से रोकता है.

तुलसी के पत्ते

तुलसी किडनी की पथरी को खत्म करने और किडनी के कामकाज में सुधार करती है. तुलसी खून में यूरिक एसिड लेवल को भी कम करती है.

पथरी करे नष्ट

तुलसी में मौजूद एसेंशियल ऑयल और एसिटिक एसिड पथरी को तोड़ते हैं और आसानी से निकाल सकते हैं.

डिस्क्लेमर

दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजम पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story