विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या 250 मिलियन के पार हो गई है. ऐसा करने वाले वह एशिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं.
विराट कोहली ट्विटर अकाउंट अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा अकाउंट बन गया है.
विराट से ज्यादा फॉलोवर्स सिर्फ पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर हैं.
खेल जगत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 585 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं. इसके बाद लियोनेल मेस्सी 462 मिलियन फॉलोअर्स के साथ हैं.
विराट इससे पहले इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ और 20 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले एशियाई भी बने थे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में विराट 14वें नंबर पर हैं.
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 15 करोड़ चार्ज करते हैं.
विराट आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 639 रन बना चुके हैं.