गुरुवार को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपना चौथा मैच खेल रहा है. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मैच में हार्दिक पांड्या टीम की ओर से 9वां ओवर कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक चोटिल हो गए. उनकी जगह विराट ने ओवर समाप्त किया.
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनकी जगह कौन खिलाड़ी टीम का हिस्सा होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है.
दरअसल, 22 अक्टूबर दिन रविवार को भारत का मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होना है. ऐसे में हार्दिक की जगह सबसे पहला नाम सूर्य कुमार यादव का आ रहा है.
हार्दिक के चोटिल होने पर उनकी जगह सूर्य कुमार यादव खेल सकते हैं.
दूसरा नाम ईशान किशन का आ रहा है. माना जा रहा है कि सूर्य कुमार के फिट न होने पर हार्दिक की जगह टीम में ईशान किशन खेल सकते हैं.
तीसरा नाम मोहम्मद शमी का आ रहा है. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर मोहम्मद शमी भी उनकी जगह खेल सकते हैं.
वहीं, चौथा नाम आर अश्विन का जुड़ रहा है. भारतीय टीम को बॉलिंग से मजबूत करने के लिए आर अश्विन भी टीम में जगह बना सकते हैं.