25 साल में बनी पुलिस अफसर, ये तेजतर्रार आईपीएस शोहदों-मनचलों के बीच बनी दहशत

Zee News Desk
Oct 19, 2023

पहले प्रयास में UPSC

प्राची सिंह ने साल 2017 में पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर लिया था.

रैंक

मात्र 25 साल की उम्र में प्राची सिंह ने 154 रैंक हासिल की.

ICSE बोर्ड

आईसीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 86 फीसदी और12वीं में 85 फीसदी अंक पाये.

कहां की रहने वाली

प्राची सिंह फतेहपुर, यूपी की रहने वाली है.

ग्रेजुएशन

प्राची ने एलएलबी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और एलएलएम भोपाल के एनएलआईयू से किया.

उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा

प्राची सिंह का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ाना है.

पिंक बूथ मिशन

राजधानी लखनऊ में प्राची सिंह ने पिंक बूथ की स्थापना की और महिलाओं के लिए काम किया.

महिलाओं को दी प्राथमिकता

महिला अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, या घरेलू शोषण का सामना कर रही है, तो वह पिंक बूथ की महिला पुलिस से मदद मांग सकती है.

विवादों में भी रह चुकी हैं

26 वर्षीय युवक विशाल सैनी ने आत्महत्या कर सुसाइड नोट में IPS प्राची सिंह को जिम्मेदार ठहराया, जिसका विरोध करते हुए IPS प्राची सिंह ने दावा किया कि विशाल का आरोप बेबुनियाद है.

वर्तमान में

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी प्राची सिंह को श्रावस्ती की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story