सर्दियों में ये हलवा मर्दों को देगा फौलादी ताकत, 15 दिनों में बदल जाएगी पार्टनर संग लवलाइफ

Zee News Desk
Oct 19, 2023

आटे का हलवा

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है इस मौसम में आटे का हलवा काफी पसंद किया जाता है.

घी, गुड़

आटे के हलवे में घी, गुड़ और कई तरह के ड्राईफ्रूट्स मिलाने से टेस्ट में काफी इजाफा हो जाता है.

ऊर्जा का संचार

आटे का हलवा शरीर में छाई सुस्ती दूर करता है और कमज़ोरी को कम कम शरीर में ऊर्जा का संचार करता है.

लजीज खाना

ये केवल एक लजीज खाना है बल्कि इससे आपकी सेहत को 5 अलग फायदे मिलते हैं. इसे खाने से कई बीमारी भी नहीं होती

पेट के लिए फायदेमंद

आटे का हलवा खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतरीन तरीके से काम करता है और इससे पेट की परेशानी नहीं होती

बॉडी ग्रोथ

आटे का हलवा में विटामिन बी और दूसरे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. जिससे शरीर का बेहतर विकास होता है. साथ ही ये आपके सेक्स लाइफ को भी खुसहाल बनाता है.

हड्डियों के लिए लाभकारी

आटे का हलवा कार्बोहाइड्रेट का एक रिच सोर्स है, इसे नाश्ते में खाने से दिनभर जरूरी एनर्जी मिलती है जो आपके थकान को दूर करने में असरदार है.

ब्लड प्यूरिफिकेशन

गेहूं के आटे में मौजूद क्लोरोफिल आपके खून का साफ करने में मददगार है, इसके साथ है मेंटल ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

बनाने की विधि

सबसे पहले कड़ाई में धी डाले जब धी पिघल जाए फिर उसमें आटा डाले इसके बाद इसे भूनें. आटा सुनहरा होने के बाद इसमें पिसी हुई शक्कर या गुड़ डाले

बनाने की विधि

इतना करने के बाद एक कप दूध डाल दे, सारी चीज़ों को तेज़ी से मिक्स करें,आटे की गुठलियां ना बनें फिर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल दें और अब आपका हलवा तैयार हैं

VIEW ALL

Read Next Story