पृथ्वी शॉ को दुबई में हो रहे आईफा 2023 में स्पॉट किया गया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ जलवे बिखेरते दिखे.
दोनों के डेट करने की खबरें काफी दिनों से आ रही हैं लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.
अब आईफा (IIFA) अवॉर्ड नाइट में दोनों साथ नजर आए और मीडिया के सामने पोज भी दिए.
निधि ब्लैक नेट साड़ी में दिखीं तो वहीं पृथ्वी शॉ ने ब्लैक कलर का विंटर जैकेट पहन रखा था.
महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली निधि कई टीवी शो कर चुकी हैं.
निधि ने सोनी टीवी का मशहूर शो सीआईडी में भी काम किया है. वह कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी.
निधि का पहला वीडियो एलबम 4 साल की उम्र में रिलीज हुआ था. इससे निधि को काफी जल्दी मशहूर होने का भी मौका मिल गया.