आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के हिस्सा रुतुराज गायकवाड़ जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायकवाड़ जून के पहले सप्ताह में शादी रचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि उनकी दुल्हनियां कौन हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रुतुराज की होने वाली पत्नी का नाम उत्कर्षा पवार बताया जा रहा है, वह भी महाराष्ट्र के लिए बतौर तेज गेंदबाज खेलती हैं.
रुतुराज और उनकी होने वाली पत्नी की साथ में फोटोज इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.
बीते साल दोनों की जिम में एक साथ फोटो सामने आई थी. लेकिन दोनों के बारे में फैंस को बिल्कुल पता नहीं हैं.
इससे पहले रुतुराज का नाम मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव के साथ भी जुड़ चुका है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर खबरें भी सामने आईं थीं.
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया था.
लेकिन अब उनकी जगह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है.