ट्रेन में मिलने वाला कंबल कितने दिन में धुलता है, ओढ़ने से पहले जरूर जान लें

Shailjakant Mishra
Nov 08, 2024

एसी कोच सफर

ट्रेन में एसी कोच में यात्रा करने वालों की संख्या काफी है. जिसमें ओढ़ने के लिए सफेद बेड सीट और कंबल मिलता है.

कंबल कितने दिन इस्तेमाल

लेकिन क्या आपको पता है कि ये ऊनी कंबल एक बार धुलने के बाद कितने दिनों तक इस्तेमाल किए जाते हैं.

उठते हैं सवाल

सफर के दौरान कंबल ओढ़ने से पहले आपके मन में भी इसको लेकर सवाल आते होंगे.

बेड सीट की धुलाई

अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं. दरअसल बेड सीट को रेलवे यात्रा के बाद धुलवाता है.

कंबल

इसके बाद यात्री इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऊनी कंबल को लेकर ऐसा नहीं है.

महीने में कितनी बाद धुला जाता है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऊनी कंबलों की धुलाई महीने में कम से कम एक बार होती है. कोशिश की जाती है कि इसे 15 दिन में धुला जाए.

RTI में खुलासा

ये जानकारी आरटीआई के जरिए पता चली है. जिसके मुताबिक रेलवे के पास देश में 46 विभागीय लॉन्ड्री और 25 बूट लॉन्ड्री हैं.

धुला कंबल

यानी एसी में सफर करने वाले यात्रियों को हर बार बेड सीट तो धुली मिलती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार कंबल धुला मिले.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story