लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन सा है. अगर नहीं तो चलिए जान लीजिए.
चहलारी घाट ब्रिज उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल है.
यह पुल सरयू नदी पर बना है. इस पुल की लंबाई ये 3760 मीटर है. यह नदी के लंबे भाग को कवर करता है.
तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका उद्घाटन किया था.
ये बहराइच को सीतापुर से जोड़ता है. 2015 में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था.
यह भारत का दसवां सबसे लम्बा नदी पुल और उत्तर प्रदेश में नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है.
यह पुल स्टेट हाईवे 30बी पर बहराइच शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस पुल से सीतापुर शहर की दूरी 70 किमी है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.