यूपी का सबसे लंबा पुल, एक से दूसरे छोर तक पहुंचना आसान नहीं

Shailjakant Mishra
Nov 08, 2024

सबसे लंबा पुल

लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन सा है. अगर नहीं तो चलिए जान लीजिए.

चहलारी घाट ब्रिज

चहलारी घाट ब्रिज उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल है.

कहां बना

यह पुल सरयू नदी पर बना है. इस पुल की लंबाई ये 3760 मीटर है. यह नदी के लंबे भाग को कवर करता है.

उद्घाटन

तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका उद्घाटन किया था.

किन जिलों को जोड़ता है

ये बहराइच को सीतापुर से जोड़ता है. 2015 में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था.

भारत का 10वां सबसे लंबा पुल

यह भारत का दसवां सबसे लम्बा नदी पुल और उत्तर प्रदेश में नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है.

कहां है?

यह पुल स्टेट हाईवे 30बी पर बहराइच शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस पुल से सीतापुर शहर की दूरी 70 किमी है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story