किन्नर क्यों लगाते हैं सिंदूर

Padma Shree Shubham
Apr 19, 2024

शादी

हमारे समाज में मौजूद किन्नर लोगों की तरह तो शादी नहीं करते हैं लेकिन वो अपने माथे पर सिंदूर सजाते हैं? लेकिन किसके नाम का, ये मन में जरूर आता है.

नाच-गाना

किन्नर जब एक समूह को जॉइन करते हैं तो इससे पहले खूब नाच-गाना होता है और भोज भी होता है.

आम विवाह

इस दौरान किन्नर समाज भी किन्नर वैवाहिक बंधन में बंधते हैं लेकिन यह आम विवाह की तरह नहीं होता है.

विवाह

इस किन्नर विवाह में किन्नर अपने भगवान अरावन के साथ विवाह के बंधन में बंधते हैं.

सिंदूर

दुल्हन बने किन्नर का सोलह श्रृंगार किया जाता है. वह मांग में सिंदूर भरता है और मंगल गीत भी गाए जाते हैं.

अरावन देवता

इसके बाद उनकी ये शादी केवल एक दिन की होती है. एक दिन बाद ही दूल्हे यानि अरावन देवता की मृत्यु होना मान लिया जाता है और विवाहित किन्नर विधवा हो जाता है.

गुरु की लंबी उम्र

इसका शोक भी मनाने का विधान है. विधवा किन्नर जिस घराने में जुड़ता है उसी के गुरु की लंबी उम्र की कामना करते हुए उसके नाम का सिंदूर लगाता हैं.

विवाहित

किन्नर ताउम्र अपने गुरु के जीवित रहने तक उनके नाम पर विवाहित माना जाता है. परिवार से अलग होने के बाद किन्नर का गुरू ही उसका सबकुछ होता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story