'गुत्थी' के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर का आज यानी 3 अगस्त को जन्मदिन है. सुनील का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में हुआ था. इस बार सुनील अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है.
सुनील ने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर डिग्री हासिल की है. कॉमिक रोल करना उन्होंने कॉलेज से ही शुरू कर दिया था. वहीं सुनील ने एक्टिंग की शुरुआत तो दूरदर्शन के कॉमिक शो फुल टैंशन से 1995 से ही कर दी थी लेकिन पहली बार उन्हें स्क्रीन टाइम मिला 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो ने सुनील ग्रोवेर को एक अलग पहचान दी. सुनील ने शो में रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी का रोल निभा कर दर्शकों को खूब हंसाया. इस शो से सुनील को घर-घर में पहचाने जाना लगा.
3 साल तक तो ये शो काफी अच्छा चला, फिर कपिल शर्मा से मतभेद के चलते सुनील ने इस शो से दूरी बना ली. इससे सुनील की पहचान पर काफी असर पड़ा लेकिन 2015 में आई मूवी गब्बर इज बैक में सुनील ने बेहतरीन एक्टिंग कर लोगों का दिल जीत लिया.
मीडिया रीपोर्ट्स की माने तो सुनील ग्रोवर की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है. वो हर शो के एक एपिसोड के 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं वहीं किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.
आज 3 अगस्त को मशहूर होस्ट मनीष पॉल का भी जन्मदिन है. मनीष का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली में हुआ था. पॉल आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मनीष पॉल हमेशा से ही अपनी होस्टिंग स्किल्स के लिए जाने गए हैं. उन्हें बेहतरीन टीवी होस्टिंग के लिए जी-सिनेमा द्वारा अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
मनीष ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो सिटी के आरजे के तौर पर की थी. उसके बाद मनीष ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत एक नाटक घोस्ट बना दोस्त से की है.लेकिन मनीष को टीवी इंडस्ट्री में पहचान बतौर जीटीवी के शो सारे गा मा पा छोटे उस्ताद शो से मिली.
रियलिटी शोज़ के अलावा मनीष जियोग्राफिक शो साइंस ऑफ़ स्टुपिड में भी बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्म अवार्ड शो को भी होस्ट किया है. मनीष पॉल की बेहतरीन होस्टिंग के लिए उन्हें 2011 में जी-सिनेमा अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
आपको बता दे कि मनीष पॉल अपने करियर में टीवी होस्ट, आरजे, अभिनेता, टीवी कलाकर रह चुके हैं.