जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी कात्यायन मूल रूप से झारखंड की रहने वाली हैं.
मीनाक्षी रांची के सामान्य परिवार से आती हैं. उन्होंने बैंक से लोन लेकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी की.
मीनाक्षी का जन्म 12 जुलाई 1982 को हुआ था. मीनाक्षी इससे पहले एम्स में जूनियर डॉक्टर भी रह चुकी हैं.
मीनाक्षी के पति भी एम्स में डॉक्टर हैं. मीनाक्षी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ बिहार के बेगूसराय में पोलियो उन्मूलन के लिए काम किया है.
मीनाक्षी ने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी. पहले प्रयास में ही उन्होंने सफलता हासिल की. उन्हें यूपी कैडर मिला.
2018 में वह भारतीय पुलिस सेवा का सीनियर स्केल हासिल कर चुकी हैं. मीनाक्षी के पिता सामान्य व्यवसाय करते हैं और मां गृहणी हैं.