भारत की इन जगहों पर नहीं जा सकते भारतीय, जानें क्या है राज़

Rahul Mishra
Sep 26, 2023

देश- विदेश

भारत के लोगो को हमेशा से ही देश- विदेश घूमना खूब पसंद आता है

पूरी तरह बैन

लेकिन क्या आप जानते है भारत में ही कुछ ऐसी जगह है जहां भारतीयों का जाना पूरी तरह बैन है

स्वागत

पर यें जगह विदेशी पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत करती है

भारत सरकार

भारत सरकार ने खुद इन 5 जगहों पर भारतीयो के लिए बैन लगा रखा है

बाहरी लोग है वर्जित

इनमें से कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर बाहरी लोगो का जाना पूरी तरह से वर्जित है

1. अंडमान-निकोबार का नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

यहां सिर्फ आदिवासी निवास करते हैं, यहां के निवासी बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखते, इस द्वीप पर बाहर से आए हुए किसी भी व्यक्ति का जाना वर्जित है

2.हिमाचल प्रदेश में कसोल इलाके का फ्री कैफे

इस कैफे का संचालन इजराइली मूल के लोग करते हैं. यहां पर भारतीय पर्यटकों का जाना बैन है

3.चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल

इस हॉस्टल में केवल विदेशी पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. होटल प्रबंधकों के अनुसार वह पहली बार भारत आने वाले पर्यटकों को ही सेवा प्रदान करते हैं.

4.बंगलुरु का यूनो-इन-होटल

इस होटल में केवल जापान के लोगों को ही एंट्री दी जाती थी. इस होटल को साल 2012 में बनाया गया था. फिर नस्लाय भेदभाव के आरोप लगने के चलते 2 साल बाद इसे बंद कर दिया गया

5. गोवा का ओन्ली फॉरेनर्स बीच

इस बीच पर भारतीयों के जानें पर सख्त मनाही है. गोवा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है, इसकी वजह विदेशी पर्यटकों की शांति में खलल डालने से रोकना है

VIEW ALL

Read Next Story