भारत के लोगो को हमेशा से ही देश- विदेश घूमना खूब पसंद आता है
लेकिन क्या आप जानते है भारत में ही कुछ ऐसी जगह है जहां भारतीयों का जाना पूरी तरह बैन है
पर यें जगह विदेशी पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत करती है
भारत सरकार ने खुद इन 5 जगहों पर भारतीयो के लिए बैन लगा रखा है
इनमें से कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर बाहरी लोगो का जाना पूरी तरह से वर्जित है
यहां सिर्फ आदिवासी निवास करते हैं, यहां के निवासी बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखते, इस द्वीप पर बाहर से आए हुए किसी भी व्यक्ति का जाना वर्जित है
इस कैफे का संचालन इजराइली मूल के लोग करते हैं. यहां पर भारतीय पर्यटकों का जाना बैन है
इस हॉस्टल में केवल विदेशी पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. होटल प्रबंधकों के अनुसार वह पहली बार भारत आने वाले पर्यटकों को ही सेवा प्रदान करते हैं.
इस होटल में केवल जापान के लोगों को ही एंट्री दी जाती थी. इस होटल को साल 2012 में बनाया गया था. फिर नस्लाय भेदभाव के आरोप लगने के चलते 2 साल बाद इसे बंद कर दिया गया
इस बीच पर भारतीयों के जानें पर सख्त मनाही है. गोवा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है, इसकी वजह विदेशी पर्यटकों की शांति में खलल डालने से रोकना है