पहली बार 232 डिब्बों वाली रेल

भारतीय रेलवे ने पहली बार 232 डिब्बों वाली मालगाड़ी 'ब्रह्मास्त्र' चलाई

Pradeep Kumar Raghav
Aug 02, 2024

यूपी से चली देश की सबसे लंबी ट्रेन, 232 डिब्बों के साथ पौने तीन किमी लंबी

ट्रेन की लंबाई पौन तीन कि.मी.

इस ट्रेन के इंजन से लेकर आखिरी बोगी तक जाने के लिए आपको पौने तीन किलोमीटर चलना पडेगा.

डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा से चली ट्रेन

232 डिब्बों वाली ये ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन से धनबाद के टोरी स्टेशन तक चली.

इससे पहले चली थी 'त्रिशूल'

इससे पहले भारतीय रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर 'त्रिशूल' नामक ट्रेन चलाई थी

690 मीटर लंबी होती है मालगाड़ी

हाजीपुर रेलवे जोन के एक अधिकारी ने बताया कि 58 डिब्बों की एक मालगाड़ी 690 मीटर लंबी होती है.

37.5 कि.मी./घंटा की रफ्तार

ब्रह्मास्त्र ट्रेन लगभग 37.5 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से गंजख्वाजा स्टेशन से धनबाद के टोरी स्टेशन के बीच चली.

335 किलोमीटर चली 'ब्रह्मास्त्र'

'ब्रह्मास्त्र' की यह यात्रा 335 किलोमीटर लंबी थी और गढ़वा रोड के रास्ते से धनबाद मंडल के टोरी स्टेशन पर पहुंची.

कोयला परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका

डीडीयू मंडल भारतीय रेल के व्यस्ततम रेल मंडलों में से एक है. यह मंडल धनबाद मंडल से कोयला आदि के त्वरित परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

कौतुहल का विषय बनी रही 'ब्रह्मास्त्र'

ट्रेन के मार्ग पर रेल कर्मियों और आम लोगों के लिए यह एक कौतुहल का विषय बनी रही.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. इसमें दिखाई गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story