दिवाली पर इन देवताओं के नाम जलाएं दीये. यमराज घर के पास न फटकेंगे

Zee News Desk
Nov 06, 2023

दीपावली

दीपावली के त्योहार की तैयारियां हर जगह धूम- धाम से चल रही है, आइए आज हम जानते है कि इस प्रकाश पर्व पर कहां- कहां किस - किस देवता के नाम दीपक जलाना है.

वरूण देवता

दूसरा दिया वरूण देवता के नाम से पानी के कलश के नीचे रखे. खासकर अपना पानी का कलश अपनी किचिन में भरकर रखें

तुलसी

दिवाली के दिन एक दिया तुलसी जी के नाम का जलाकर उसे तुलसी के पौधे के समीप रखे

कुल देवी

पांच दिए आपनी कुल देवी के नाम से जलाकर अपने घर के प्रांगण में रखे

गोवर्धन

एक दिया अपने घर में जिस जगह आपने गोवर्धन बनाया है उस जगह पर रखना चाहिए.

पीपल के पेड़

एक तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे भी रखना अनिवार्य होता है.

पितरों के नाम

दो या पांच दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में पितरों के नाम जलाना चाहिए. इसमें काले तिल डालना न भूंले

मुख्य दरवाजा

घर के मुख्य दरवाजें के साथ- साथ हर दरवाजे के दोनों तरफ एक- एक दिया जरूर जलाए.

यमराज का दिया

इनमें सबसे प्रमुख है यमराज का दिया. सरसों के तेल के इस दिए का पूजन करने के पश्चात सोने से पहले इसे घर के दक्षिण दिशा में रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story