दीपावली के त्योहार की तैयारियां हर जगह धूम- धाम से चल रही है, आइए आज हम जानते है कि इस प्रकाश पर्व पर कहां- कहां किस - किस देवता के नाम दीपक जलाना है.
दूसरा दिया वरूण देवता के नाम से पानी के कलश के नीचे रखे. खासकर अपना पानी का कलश अपनी किचिन में भरकर रखें
दिवाली के दिन एक दिया तुलसी जी के नाम का जलाकर उसे तुलसी के पौधे के समीप रखे
पांच दिए आपनी कुल देवी के नाम से जलाकर अपने घर के प्रांगण में रखे
एक दिया अपने घर में जिस जगह आपने गोवर्धन बनाया है उस जगह पर रखना चाहिए.
एक तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे भी रखना अनिवार्य होता है.
दो या पांच दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में पितरों के नाम जलाना चाहिए. इसमें काले तिल डालना न भूंले
घर के मुख्य दरवाजें के साथ- साथ हर दरवाजे के दोनों तरफ एक- एक दिया जरूर जलाए.
इनमें सबसे प्रमुख है यमराज का दिया. सरसों के तेल के इस दिए का पूजन करने के पश्चात सोने से पहले इसे घर के दक्षिण दिशा में रखा जाता है.