पश्चिमी घाट रेंज में लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है

Sep 16, 2023

लगभग 2,635 फीट की ऊंचाई पर, माथेरान भारत के महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट की सह्याद्रि पहाड़ी श्रृंखला में स्थित एक छोटा सा ऑफबीट हिल स्टेशन है.

माथेरन महाराष्ट्र के टॉप हिल स्टेशनों में से एक है, जहां मुंबई और पुणे के लोग वीकेंड की यात्रा के लिए इस लोकप्रिय जगह पर घूमने के लिए आते हैं.

माथेरन से जुड़ा सबसे अनोखा और पहला फैक्ट- यहां किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं है.

माथेरन के बारे में एक और अनोखा और सबसे दिलचस्प फैक्ट इसकी टॉय ट्रेन है। यहां की टॉय ट्रेन, 1907 ई. में सर आदमजी पीरभॉय द्वारा बनाई गई थी.

महाबलेश्वर की तरह, माथेरन भी अपने कई फेमस पॉइंट के लिए प्रसिद्ध है, जो 7 किमी के क्षेत्र में फैले हुए हैं। यहां 35 से ज्यादा पॉइंट हैं.

माथेरन के आसपास कई घूमने की जगह देख सकते हैं, जिनमें से लुइस पॉइंट, चार्लोट झील, शिवजी लैडर, पैनारोमा पॉइंट, ईको पॉइंट जैसे स्थानों को भी आप अपने माथेरन ट्रिप में शामिल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story