18 का आंकड़ा जिसने रच दी पूरी महाभारत, हिंदू धर्म में आज भी मान्यता

Oct 25, 2023

धर्म और अधर्म

महाभारत की लड़ाई धर्म और अधर्म के लिए लड़ी गई थी.

विशेष महत्व

महाभारत के युद्ध में 18 की संख्या का विशेष महत्व रहा है.

ग्रंथ में 18 अध्याय

महाभारत ग्रंथ में कुल 18 अध्याय है.

18 दिन गीता का ज्ञान

श्री कृष्ण ने अर्जुन को 18 दिन गीता का ज्ञान दिया था.

18 दिन चला

महाभारत का युद्ध कुल 18 दिन चला था.

18 सूत्राधार

महाभारत युद्ध के सूत्राधार भी 18 लोग थे.

18 लोग बचे

इस युद्ध के समाप्त होने बाद भी सिर्फ 18 लोग ही बचे थे.

गणेश जी ने लिखा

महार्षि वेद व्यास ने इस ग्रंथ के रचयिता है. इस ग्रंथ को लिखने में भगवान गणेश ने उनकी मदद की थी. हालांकि वेद व्यास जी पहले सी ही अपने दिव्य ज्योति से इस ग्रंथ को रच रहे थे. गणेश जी ने इस ग्रंथ को लिखकर पूरा किया.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story