एमएस धोनी आईपीएल में अपने 5 हजार रन से मात्र 8 रन दूर थे. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान धोनी ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में दो लगातार गेंदों पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
धोनी लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्का लगाया. इसके साथ ही कप्तान एमएस धोनी ने 3 ही गेंदों पर 12 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
धोनी ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में अब तक कुल 5004 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सुरेश रैना के बाद वह पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. वहीं, आईपीएल इतिहास में पांच हजार रन पूरा करने वाले वह सातवें खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिवीलियर्स के नाम पांच हजार से ज्यादा रन है. विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले धोनी पांचवे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.