परिक्रमा या प्रदक्षिणा

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की परिक्रमा या प्रदक्षिणा का खास महत्व है.

Pranjali Mishra
Apr 04, 2023

परिक्रमा से मिलता है पुण्य

किसी मंदिर में या घर में पूजा करते समय प्रतिमा की परिक्रमा करने से पुण्य मिलता है.

आती है सकारात्मकता

परिक्रमा करने से विचारों में सकारात्मकता और पवित्रता बढ़ती है.

परिक्रमा की संख्या

सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा की संख्या अलग-अलग हैं.

सूर्य देव

धर्म-शास्त्रों के जानकारों के मुताबिक, सूर्य देव की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए.

श्रीगणेश

माता पार्वती और भोलेनाथ के पुत्र श्रीगणेश की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए.

श्री विष्णु

श्री विष्णु और उनके सभी अवतारों की चार बार प्रदक्षिणा करनी चाहिए.

देवी दुर्गा

देवी दुर्गा सहित सभी देवियों की एक बार परिक्रमा करनी चाहिए.

शिवलिंग

शिवलिंग की आधी परिक्रमा करनी चाहिए. शिवलिंग की जलहरी को नहीं लांघना चाहिए.

हनुमानजी

पवनपुत्र व रामभक्त हनुमानजी की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story