अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा पूरी तरह बैन है
यहां के एक चरमपंथी संगठन ने Samosa को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया हुआ है
इस संगठन का कहना है कि समोसे का तिकोना आकार क्रिश्चियन कम्यूनिटी के एक चिह्न से काफी हद तक मिलता है
क्रिश्चियन कम्यूनिटी से समोसे का आकार मिलने के कारण चरमपंथीयों ने समोसे पर बैन लगा दिया
विपरीत रेपोर्ट्स में कहा गया है कि समोसे में सड़ा गला मीट भरा जाता है