IPL 2024 में बड़ा बदलाव, पहली बार विदेश में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

Zee News Desk
Nov 03, 2023

IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर सभी टीमें तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. यह पहला मौका होगा, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में आयोजित होगी.

2023 का आयोजन

इससे पहले साल 2023 में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी कोचि में हुई थी.

खिलाड़ियों की लिस्ट

10 टीमों के पास 26 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने का समय है, जिन्हें वे रिटेन और रिलीज कर रही हैं.

टीम बनाने के लिए ये शर्त

आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम बनाने के लिए हर टीम के पास 100 करोड़ रुपये का पर्स होगा्.

पांच कराड़ रुपये ज्‍यादा

पिछले सीजन के मुकाबले इस बार पांच करोड़ रुपये ज्‍यादा है. 2023 में यह राशि 95 करोड़ रुपये थी.

ट्रेडिंग विंडो खुली

आईपीएल 2024 से पहले सभी टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो भी खुल गई है. ट्रेडिंग विंडो का इस्तेमाल सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने किया है.

रोम‍ारियो शेफर्ड को खरीदा

मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से खरीद लिया है. मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड को 50 लाख रुपये में खरीदा है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

बता दें कि आईपीएल का पिछला सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.

पांचवीं बार जीत दर्ज

चेन्नई में आईपीएल 2023 में पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी की थी.

किसके बीच खेला गया था मैच

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था.

VIEW ALL

Read Next Story