देशभर में 136वां रैंक हासिल कर के आईपीएस अधिकारी बनीं
आईपीएस अंशिका वर्मा 2021 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं.
अंशिका वर्मा के पिता उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं, मां गृहणी हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं अंशिका वर्मा.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.इंस्टाग्राम पर उनके1लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं.
अंशिका वर्मा को आईपीएस की सेवा मिलने पर उन्हें होम कैडर ही दिया गया था.
पहली बार असफल होने के बाद 2021 में दूसरी बार परीक्षा दी,और सफलता पाई.
नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से साल 2014-18 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
अंशिका वर्मा वर्तमान में आगरा में एसीपी के रूप में कार्यरत हैं. वो अपने सख्त मिजाज के लिए जानी जाती हैं.
सेल्फ स्टडी कर अपने दूसरे प्रयास में ही सिविल सेवा को क्रैक कर IPS की नौकरी हासिल की.