मिलिए 12वीं फेल IPS से, कभी थे टैंपो ड्राइवर अब सफलता पर बनी फ‍िल्‍म

Zee News Desk
Oct 15, 2023

IPS Manoj Sharma

फ‍िल्‍म '12वीं फेल' का टीजर रिलीज हो गया है. बताया जा रहा है कि यह फ‍िल्‍म आईपीएस अफसर मनोज शर्मा के जीवन संघर्षों पर बनी है. ऐसे में एक बार फ‍िर मनोज शर्मा चर्चा में हैं.

कौन है IPS मनोज शर्मा

आईपीएस मनोज शर्मा (IPS Manoj Sharma) 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद भी कड़ी मेहनत की मिसाल पेश की है.

कहां के रहने वाले

मनोज शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं. बचपन से ही वह पढ़ाई-लिखाई में होशियार नहीं थे.

12वीं में फेल

IPS मनोज शर्मा 12वीं में हिंदी के अलावा अन्य सभी विषयों में फेल हो गए थे.

एवरेज छात्र

इतना ही नहीं इससे पहले मनोज शर्मा 9वीं और 10वीं में भी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

यूपीएससी क्रैक किया

इन असफलताओं के बाद भी मनोज ने कभी हार नहीं मानी और यूपीएससी (UPSC) क्रैक किया.

12वीं में हुआ था प्‍यार

बताया जाता है कि मनोज जब 12वीं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्‍हें एक लड़की से प्‍यार हो गया था.

प्‍यार का नहीं कर सके इजहार

शर्मिले मिजाज के मनोज को प्‍यार का इजहार करने में काफी समय लग गया.

पत्‍नी का मिला सहयोग

यूपीएससी की तैयारी के दौरान मनोज की पत्‍नी श्रद्धा ने खूब सहयोग दिया. श्रद्धा ही मनोज की प्रेमिका थीं.

UPSC में 121वीं रैंक

मनोज शर्मा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के 3 अटेंप्ट में असफल हो गए थे. फिर चौथे प्रयास में 121वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने.

मुंबई कैडर

मनोज शर्मा मुंबई पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. उनकी जिंदगी के संघर्ष किसी को भी असफलताओं से सीखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.

किताब

मनोज शर्मा के संघर्षों पर लेखक अनुराग पाठक ने किताब लिखी है. जिसका नाम ‘ट्वेल्थ फेल’ (Twelfth Fail) है.

VIEW ALL

Read Next Story