शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है. जानिए मां दुर्गा के किस स्वरूप के लिए कौन सा रंग शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना पूजा होगी. इस दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है. इसमें मंदिर को सजाने के लिए गहरे नीले रंग को यूज किया जा सकता है.
दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र आदि का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन हरे रंग का प्रयोग करने से मां प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भूरे (सिलेटी) रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है.
नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता को समर्पित है.स्कंदमाता की पूजा में नारंगी रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए. मान्यता है कि इससे शुभ फल मिलता है.
नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. शांति का प्रतीक सफेद रंग मां कात्यायनी का प्रिय रंग माना जाता है.
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है. कालरात्रि पूजा में लाल रंग का प्रयोग करना चाहिए. मान्यता है कि देवी मां इससे प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी पूजा की पूजा की जाती है. इस दिन हल्के नीले रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग का प्रयोग अच्छा माना जाता है.