नवरात्रि पूजा में शामिल करें ये 9 रंग, सुख-समृद्धि और मान सम्मान में होगी वृद्धि

Zee News Desk
Oct 16, 2023

Navratri 2023

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है. जानिए मां दुर्गा के किस स्वरूप के लिए कौन सा रंग शुभ माना जाता है.

घटस्थापना पूजा

नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना पूजा होगी. इस दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है. इसमें मंदिर को सजाने के लिए गहरे नीले रंग को यूज किया जा सकता है.

ब्रह्मचारिणी

दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र आदि का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.

चंद्रघंटा पूजा

नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन हरे रंग का प्रयोग करने से मां प्रसन्न होती हैं.

कुष्मांडा पूजा

नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भूरे (सिलेटी) रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है.

स्कंदमाता पूजा

नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता को समर्पित है.स्कंदमाता की पूजा में नारंगी रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए. मान्यता है कि इससे शुभ फल मिलता है.

कात्यायनी

नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. शांति का प्रतीक सफेद रंग मां कात्यायनी का प्रिय रंग माना जाता है.

कालरात्रि पूजा

नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है. कालरात्रि पूजा में लाल रंग का प्रयोग करना चाहिए. मान्यता है कि देवी मां इससे प्रसन्न होती हैं.

महागौरी पूजा (कन्या पूजन)

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी पूजा की पूजा की जाती है. इस दिन हल्के नीले रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है.

सिद्धिदात्री पूजा

नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग का प्रयोग अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story