ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुष और महिला के शरीर पर मौजूद तिल का अपना अलग-अलग महत्व होता है.
आज जानेंगे कि महिलाओं के किन हिस्सो पर तिल होना शुभ माना जाता है.
महिलाओं के माथे के बीच में तिल होना ज्ञान के प्रतिनिधित्व का प्रतीक है. दाहिनी ओर प्रसिद्धी और सफलता का प्रतीक है.
भौह के बीच में तिल महिलाओं के लिए बहुत शुभ माना जाता है. ये महिलाएं बुद्धि से बहुत संपन्न होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस महिला के होंठ के ऊपर तिल होता वे बहुत आकर्षक और मेहनती होती हैं.
यदि किसी महिला के कंधे पर तिल है, तो समझ जाना की महिला के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है.
जिन महिलाओं के गाल पर तिल होता है वह दिल की बहुत साफ होती हैं. उनके पास धन की कभी कोई कमी नहीं होती है.
जिस महिला के गर्दन पर तिल होता है वह बहुत धैर्यवान होती हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.