वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने.
विराट कोहली ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराकर खास उपलब्धि भी अपने नाम की.
इस मैच में विराट अपना 77 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 26,000 रन पूरे कर लिए.
विराट कोहली ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
सचिन ने 664 मैचों की 782 पारी में 34,457 रन बनाए थे. वहीं, विराट ने 510 मैचों की 566वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है.
इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28,016) और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (27,483) हैं.
विराट अब तक 78 शतक और 134 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
इतना ही नहीं विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं.