आईपीएस सुनीति महिला अपराध के मामलें में कोई शिथिलता बर्दाश नहीं करती थी.
पहले ही दिन पुलिसकर्मियों को हाई-वे की अवैध पार्किंग खत्म कराने के निर्देश दिए थे.
लड़कियों की सुरक्षित का ध्यान रखती थी.माहौल में पढ़ाई और लड़कियों को आगे बढ़ने की सीख देती थी.
सड़कों पर अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती थी.
आईपीएस सुनीति को अपर पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम थाना) लखनऊ में तैनात किया गया है.
सुनीति बतौर एसपी के तोर पर करीब डेढ़ वर्ष तक औरेया में तैनाती रही है.
प्रशिक्षण के दौरान आईपीएस सुनीति गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) ग्रामीण और मथुरा में तैनात रह चुकी हैं.
सुनीति 2013 बैच की यूपी कैडर की आईपीएस हैं
आईपीएस सुनीति चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.