बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से फ्रिज से आ रही बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
एक कटोरी में बेकिंग सोडा को डाले और फ्रिज में ही कुछ घंटो के लिए छोड़ दें. बदबू दूर हो जाएगी.
नींबू के ओडोर किलिंग क्वालिटी से फ्रिज से आ रही स्मैल को दूर कर सकतें हैं.
नींबू के कुछ स्लाइस को कुछ घंटों के लिए फ्रीज में छोड़ दें.
कॉफी की मदद फ्रिज के बदबू को दूर कर सकते हैं.
रात भर के लिए कॉफी को एक बेकिंग सीट पर फैलाकर फ्रिज में रखें, सुबह सारी बदबू दूर हो जाएगी.
विनेगर का इस्तेमाल फ्रिज को महकाने के लिए किया जा सकता है.
फ्रिज से बदबू आ रही है तो इसके रैक पर एक कटोरी में विनेगर रखें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. इसका असर दिख जाएगा.
ओटमील में गंदी स्मेल से निपटने की भी शक्ति होती है.
फ्रिज में एल्यूमिनियम के बर्तन में ओटमील को रखने से इससे आ रही बदबू को खत्म किया जा सकता है.