फ्रिज के बदबू को दूर करने के ये हैं कारगर उपाय

Padma Shree Shubham
Oct 28, 2023

खाने का सोडा

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से फ्रिज से आ रही बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

बदबू

एक कटोरी में बेकिंग सोडा को डाले और फ्रिज में ही कुछ घंटो के लिए छोड़ दें. बदबू दूर हो जाएगी.

नींबू

नींबू के ओडोर किलिंग क्वालिटी से फ्रिज से आ रही स्मैल को दूर कर सकतें हैं.

फ्रीज

नींबू के कुछ स्लाइस को कुछ घंटों के लिए फ्रीज में छोड़ दें.

कॉफी

कॉफी की मदद फ्रिज के बदबू को दूर कर सकते हैं.

बेकिंग सीट

रात भर के लिए कॉफी को एक बेकिंग सीट पर फैलाकर फ्रिज में रखें, सुबह सारी बदबू दूर हो जाएगी.

विनेगर

विनेगर का इस्तेमाल फ्रिज को महकाने के लिए किया जा सकता है.

विनेगर

फ्रिज से बदबू आ रही है तो इसके रैक पर एक कटोरी में विनेगर रखें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. इसका असर दिख जाएगा.

ओटमील

ओटमील में गंदी स्मेल से निपटने की भी शक्ति होती है.

फ्रिज में एल्यूमिनियम

फ्रिज में एल्यूमिनियम के बर्तन में ओटमील को रखने से इससे आ रही बदबू को खत्म किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story