एक नींबू का टुकड़ा लें और 10-15 मिनट तक बगल में रखें. तन से बदबू दूर होगी और दिनभर ताजगी महसूस होगी.
फिटकरी कुछ घंटे पानी में भिगोएं और फिर इसके बाद बगल पर रगड़ें, दुर्गंध दूर हो जाएगी.
सेब का सिरका बगल में सीधे इस्तेमाल करें या फिर कटोरी में थोड़ा पानी और नीबू की कुछ बूंदें और सिरका मिक्स करके लगाएं लाभ होगा.
बेकिंग सोडा मकई के आटे में मिक्स करके अंडरआर्म्स में अप्लाई करें. यह स्किन ड्राय रखने में मदद करेगा.
गुलाब जल का स्प्रे अंडरआर्म्स में अप्लाई करें. नहाने के पानी में भी गुलाबजल की बूंदे डाल दें.
टमाटर का पल्प गलों में 15 मिनट तक लगाएं. ऐसा दो-तीन दिन लगातार करें, फायदा दिखेगा.
एक चम्मच पानी में दो बूंद टी ट्री ऑयल मिक्स कर रूई की मदद से दोनों अंडरआर्म्स पर अप्लाई करें.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड को एक कप पानी में मिक्स करें और रुई डुबोकर बगलों में अप्लाई कर लें. एलोवेरा जेल रात को बगलों पर लगाने से भी लाभ होगा.
अंगुलियों पर थोड़ा नारियल तेल लें और अंडरआर्म्स में अप्लाई कर थोड़ा मसाज करें. नहाने के बाद लगाने से लाभ होगा.