ट्रेन में खोया सामान मिल सकता है वापस, बस करना होगा ये काम

Zee News Desk
Oct 27, 2023

ट्रेन में सामान छूट जाने के बाद लोग उम्मीद छोड़ देते हैं, उनको लगता है कि सामान वापस नहीं मिलेगा लेकिन आप ऐसा न करें.

अगली बार किसी भी ट्रेन में सामान छूट जाए तो उसे वापस पाने की आस मत छोड़िए. गुम हुए सामान की तुरंत शिकायत करने पर आपको वो वापस मिल सकता है.

आपको सामान छूटने का जैसे ही पता चले जल्द-से-जल्द वापस उसी स्टेशन पर पहुंचे जहां आप प्लेटफॉर्म पर उतरे थे.

स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले रेल अधिकारियों से मिले और उनके साथ जाकर RPF को इसकी सूचना दें.

आप आरपीएफ में FIR भी दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद रेलवे और पुलिस की आधिकारिक और कानूनी जिम्मेदारी बन जाएगी कि वो सामान ढूंढने के लिए तुरंत जांच-पड़ताल करें.

इसके बाद जांच टीम सबसे पहले आपके द्वारा बताई गई ट्रेन के सीट नंबर की जांच करेगी. वहां अगर सामान मिल गया, तो उसे नजदीकी आरपीएफ थाने में जमा करवाया जाएगा.

कुछ मामलों में बरामद किया गया सामान उसी स्टेशन में पहुंचा दिया जाता है, जहां शिकायतकर्ता ने FIR दर्ज करवाई है.

इसके बाद सामान को वापस लेने के आपको उस स्टेशन में बुलाया जाएगा. जहां जरूरी दस्तावेज दिखाकर उस समान को आप वापस ले सकेंगे. अगर व्यवस्था है तो आपके सामान को घर भी पहुंचाया जा सकता है.

बता दें, खोया सामान मिलने पर उसे रेलवे स्टेशन पर जमा कराया जाता है. अगर इसमें कोई महंगा सामान मिलता है तो उसे स्टेशन पर 24 घंटे ही रखा जा सकता है.

इसके बाद इसे जोनल ऑफिस में भेज दिया जाता है. इन सामान को 3 महीन तक रखते हैं, इसके बाद इसे आगे बढ़ा दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story