गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
रेलवे के द्वारा इंटरलाकिंग के चलते गोरखपुर से लखनऊ के बीच 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जगतबेला से मगहर के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नलिंग का महत्वपूर्ण कार्य होना है.
14 से 16 अप्रैल तक सत्याग्रह समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. 14 से 17 अप्रैल के बीच सत्याग्रह एक्सप्रेस और लखनऊ इंटरसिटी समेत करीब 30 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल के परिप्रेक्ष्य में जगतबेला से मगहर तक 14 से 16 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग होगी. इस दौरान गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 30 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. 22 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी.
नान इंटरलाकिंग पूरा होने के बाद जगतबेला से मगहर सेक्शन में एक के पीछे एक ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. ट्रैक क्षमता बढ़ने के साथ ट्रेनों की गति बढ़ेगी.
गोरखपुर-गोंडा रेलमार्ग पर जगतबेला से मगहर तक करीब 15 किमी रेललाइन पर आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लग गया है. आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल के परिप्रेक्ष्य में जगतबेला से मगहर तक 14 से 16 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग होगी.
इस दौरान गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 30 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. 22 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी.
नान इंटरलाकिंग पूरा होने के बाद जगतबेला से मगहर सेक्शन में एक के पीछे एक ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. ट्रैक क्षमता बढ़ने के साथ ट्रेनों की गति बढ़ेगी.
14 और 15 को चलने वाली 12532 लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी. 15 और 16 को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी . 15 से 18 अप्रैल तक 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस. 14 से 16 अप्रैल तक 05131 गोरखपुर-बहराइच पैसेंजर ट्रेन.
15 और 16 अप्रैल को 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस. 15 अप्रैल को 22531/ 22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस. 14 एवं 15 अप्रैल को 15273 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस. 14 एवं 15 अप्रैल को 15274 आनन्द विहार- रक्सौल एक्सप्रे
14 से 16 अप्रैल तक 05093 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर. 14 से 16 अप्रैल तक 05425 भटनी-अयोध्या धाम मेमू ट्रेन. 14 से 16 अप्रैल तक 05469 गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन. 14 से 16 अप्रैल तक 05471 नकहा जंगल-नौतनवा पैसेंजर.