सर्दियों में खाते हैं मूंगफली, जान लें छिलके के साथ खाएं या नहीं

Padma Shree Shubham
Dec 22, 2024

छिलके के साथ खाएं या नहीं

जब मूंगफली खाते हैं तो इस सवाल दिमाग में आती है कि मूंगफली को छिलके के साथ खाएं या नहीं.

एक्सपर्ट की मानें तो मूंगफली का छिलका खाना बेहतर हो सकता है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व व फ़ाइबर पाया जाता है.

सेहत के लिए अच्छा

मूंगफली के छिलके में विटामिन से लेकर खनिज व एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाएं जाते है. यह सेहत के लिए अच्छा हो सकता है.

हटाकर खाना

कुछ लोगों को छिलका निगलने में हालांकि दिक्कत हो सकती है, ऐसे में इसे हटाकर खाना सही होगा.

रेस्वेराट्रोल

मूंगफली के छिलके से जुड़ी विशेष बातें- मूंगफली के छिलके में रेस्वेराट्रोल पाया जाता है. जो एक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.

स्वास्थ्यवर्धक

मूंगफली के छिलके में पाया जाने वाला फेनोलिक्स और बाकी के स्वास्थ्यवर्धक यौगिक काफी लाभकारी होते हैं.

लिग्निन

मूंगफली के छिलके सेल्यूलोज़, हेमीसेल्यूलोज़ के साथ ही लिग्निन से बने हुए होते हैं.

खाद्य, चारा, कागज

मूंगफली के छिलकों का उपयोग अक्सर खाद्य, चारा, कागज के साथ ही जैव ऊर्जा उद्योगों में किया जा सकता है.

मूंगफली के छिलकों का उपयाोग

बायोडीज़ल और बायोएथेनॉल उत्पादन में भी मूंगफली के छिलकों को उपयाोग में लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story