नोएडा के नौ सेक्टरों की निकल पड़ी, नया अंडरपास बनेगा आबादी वाले गांवों की लाइफलाइन

Amitesh Pandey
Nov 15, 2024

Noida Expressway Underpass

नोएडा एक्‍सप्रेसवे से सटे गांवों की एक बड़ी दिक्‍कत दूर होने वाली है. दरअसल, प्राधिकरण, नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास बनवाने जा रहा है. इसके बन जाने से एक्‍सप्रेसवे पर आना-जाना आसान हो जाएगा.

नोएडा एक्‍सप्रेस

नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर करीब 10 से ज्‍यादा सेक्‍टर और गांव बसे हैं.

राहत मिलेगी

अंडरपास न होने की वजह से इन सेक्‍टर के लोगों को आने-जाने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है.

झट्टा अंडरपास

नोएडा प्राधिकरण इस एक्‍सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास बनवाना चाहता है.

दो बार डिजाइन फेल

अंडरपास बनवाने के लिए नोएडा अथॉरिटी दो बार डिजाइन बना चुका है.

आईआईटी रिड़की

अब तीसरी बार नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी रुड़की को डिजाइन भेजा है.

अप्रूवल का इंतजार

माना जा रहा है कि झट्टा अंडरपास डिजाइन का अप्रूवल मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.

कहां बनेगा अंडरपास

यह अंडरपास नोएडा एक्सप्रेसवे पर 16.900 किमी. पर बनाया जाना है. इसकी कीमत 131 करोड़ रुपये लगाई गई.

इनको सीधा फायदा

इस अंडरपास के निर्माण से नोएडा के सेक्टर-151,153,154,155,156,157,158,159,162 को सीधा फायदा होगा.

कब शुरू होगा काम

इस अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर है. दिसंबर में काम शुरू होने की उम्‍मीद लगाई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story