नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे गांवों की एक बड़ी दिक्कत दूर होने वाली है. दरअसल, प्राधिकरण, नोएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास बनवाने जा रहा है. इसके बन जाने से एक्सप्रेसवे पर आना-जाना आसान हो जाएगा.
नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब 10 से ज्यादा सेक्टर और गांव बसे हैं.
अंडरपास न होने की वजह से इन सेक्टर के लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
नोएडा प्राधिकरण इस एक्सप्रेसवे पर झट्टा अंडरपास बनवाना चाहता है.
अंडरपास बनवाने के लिए नोएडा अथॉरिटी दो बार डिजाइन बना चुका है.
अब तीसरी बार नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी रुड़की को डिजाइन भेजा है.
माना जा रहा है कि झट्टा अंडरपास डिजाइन का अप्रूवल मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.
यह अंडरपास नोएडा एक्सप्रेसवे पर 16.900 किमी. पर बनाया जाना है. इसकी कीमत 131 करोड़ रुपये लगाई गई.
इस अंडरपास के निर्माण से नोएडा के सेक्टर-151,153,154,155,156,157,158,159,162 को सीधा फायदा होगा.
इस अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर है. दिसंबर में काम शुरू होने की उम्मीद लगाई गई है.