Ration Card लिस्ट में नाम है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक

Zee News Desk
Nov 07, 2023

राशन कार्ड के जरिए पात्रों को मुफ्त और सस्ते अनाज की सुविधा मिल रही है. परिवार में प्रति व्यक्त के यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है.

अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम कट गया है तो इसको देख सकते हैं. साथ ही इसको जुड़वा भी सकते हैं. जानिए कैसे.

राशन कार्ड में नाम है या नहीं इसे आप ऑनलाइन चेक सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है.

इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा.

यहां 'राशनकार्ड' के ऑप्शन पर दिए गए 'Ration Card Details On State Portals' पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने राज्यों की डिटेल आएगी, यहां अपने होम स्टेट को सेलेक्ट करें.

इसके बाद आपको अपने जिले को चुनें. अब अपने ब्लॉक, पंचायत के ऑप्शन को चुनें.

अब अपने राशन की दुकान, डीलर का नाम को सेलेक्ट करें.

अब आपके सामने राशन कार्डधारकों की लिस्ट आएगी. यहां आप अपने नाम को देखकर डिटेल चेक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story