हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल 6 और 7 सितंबर दोनों ही दिन ये पर्व मनाया जाएगा.

Preeti Chauhan
Sep 06, 2023

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति जन्माष्टमी के दिन तुलसी के इन उपायों को कर लेता है तो उसके जीवन के सारे दूख दूर हो जाते हैं.

भगवान श्रीकृण्ण को तुलसी बहुत प्रिय है. यही कारण है कि इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय कर सकते हैं.

इस दिन तुलसी के सामने खड़े हो कर भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करें.

शादीशुदा जीवन में परेशानियां हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा लगाएं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखी हो जाता है.

जन्माष्टमी के दिन तुलसी मां के सामने घी का दीपक जलाएं. तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.

नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी मां को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं.

कान्हा जन्मोत्सव के दिन कान्हा को माखन का भोग लगाते समय उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें. ऐसा करने से आपको पैसे की तंगी नहीं रहेगी.

ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

जन्माष्टमी पर तुलसी के सामने श्रीकृष्ण के चार नाम-गोविंद, गोपाल, दामोदर और देवकीनंदन का उच्चारण करें.

VIEW ALL

Read Next Story