बच्चे को बनाना है लड्डू गोपाल को ऐसे करें उसका शृंगार

Tips to Make Son Kanha: अपने बच्चे को कुछ इस तरह दें कान्हा का लुक

Padma Shree Shubham
Sep 04, 2023

धोती का अहम रोल

श्रीकृष्णा बनाने के लिए सबसे जरूरी है बच्चे को धोती पहनानी. आप किसी भी रंग की धोती खरीदकर मार्केट से ले सकती हैं.

चुन्नी से बनी धोती

चुन्नी के इस्तेमाल से भी बच्चे को धोती पहना सकती हैं. लाल, पीली या पिंक कलर की धोती अच्छी रहेगी.

मोर पंख वाला मुकुट

कृष्णा का रूप देने के बच्चे को मोर पंख वाली मुकुट पहनाएं. बाजार से अच्छे रेंट पर आरको मोर मुकुट मिल जाएगा.

रंगीन पगड़ी में मोर पंख

अगर आपको मुकुट नहीं खरीदना है तो बच्चे को रंग बिरंगी पगड़ी पहनाकर उसमें मोर पंख लगा सकती हैं.

बांसुरी भी जरूरी

कान्हा का रूप धारण करने के लिए बच्चे की धोती में बांसुरी जरूर लगाएं, बांसुरी को आप उसके हाथ में भी पकड़ा सकती हैं.

रंग बिरंगी लेस

आप बांसुरी को कुछ रंग बिरंगी लेस से सजाकर भी उसे एक बेहतर लुक दे सकती हैं.

गहने भी पहनाएं

बच्चे को कान्हा बनाने के लिए उन्हें रंग बिरंगे गहने जरूर पहनाएं. क्योंकि भगवान श्री कृष्णा भी गहने पहनते थें.

बाजुबंद

गहनों में आप बच्चे के कानों में कुंडल डाले, कंगन, पायल पहनाएं, गले में हार डालें और बाजुबंद भी पहनाएं

मेकअप

मेकअप के तौर पर बच्चे को लिपस्टिक और केमिकल वाले प्रोडक्ट लगाना जरूरी नहीं, इसके लिए सिंपल करीके अपनाएं.

कुमकुम का तिलका

बच्चे को श्रीकृष्ण लुक देने के लिए उसके माथे पर कुमकुम का तिलका लगाना न भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story