जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है.
इस मौके पर कई लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करते हैं.
ऐसे में आइये जानते हैं कि लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, घर में स्थापित करने वाली लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित छोटी होनी चाहिए.
लड्डू गोपाल की बहुत बड़ी मूर्ति घर में रखना अशुभ माना जाता है.
अपने अंगूठे के आकार की या 3 इंच तक की मूर्ति रखनी शुभ होती है.
इससे बड़ी किसी भी मूर्ति की पूजा या स्थापना घर के मंदिर में न करें.
इससे बड़ी मूर्तियों की पूजा मंदिर में पुजारी के द्वारा ही करने की सलाह दी जाती है.
इसके अलावा घर के मंदिर में एक से ज्यादा लड्डू गोपाल की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.