डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई दीपाली भार्गव 2014 बैच की पीएससी अधिकारी हैं.
पीएससी अधिकारी दीपाली भार्गव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से ताल्लुक रखती हैं.
कानपुर में एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान उनके पिता की कोरोना से मौत हो गई थी.
इसके बावजूद दीपाली भार्गव ने अपने ड्यूटी निभाई और ठीक तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराए.
पीएससी अधिकारी दीपाली भार्गव को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है.
दीपाली भार्गव जिस भी जिले में रहीं वहां उनकी छवि कड़क प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर रही.
फर्रुखाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान दीपाली भार्गव ने शहर में वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
इस दौरान कई दशकों से अवैध रूप से बनी हजारों दुकानों को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जमींदोज कराया.
फर्रुखाबाद में तैनाती के दौरान नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के रडार पर जिसका भी अवैध अतिक्रमण आया वो बचा नहीं.
वर्तमान समय में दीपाली भार्गव बिजनौर जिले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.