2014 बैच की पीसीएस अधिकारी

डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई दीपाली भार्गव 2014 बैच की पीएससी अधिकारी हैं.

Zee News Desk
Sep 02, 2023

गाजियाबाद की रहने वालीं

पीएससी अधिकारी दीपाली भार्गव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से ताल्लुक रखती हैं.

पिता की मृत्यु

कानपुर में एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान उनके पिता की कोरोना से मौत हो गई थी.

ड्यूटी

इसके बावजूद दीपाली भार्गव ने अपने ड्यूटी निभाई और ठीक तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराए.

आयरन लेडी

पीएससी अधिकारी दीपाली भार्गव को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है.

कड़क प्रशासनिक अधिकारी

दीपाली भार्गव जिस भी जिले में रहीं वहां उनकी छवि कड़क प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर रही.

अतिक्रमण हटाओ अभियान

फर्रुखाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान दीपाली भार्गव ने शहर में वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

अवैध दुकानों को किया जमींदोज

इस दौरान कई दशकों से अवैध रूप से बनी हजारों दुकानों को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जमींदोज कराया.

अवैध अतिक्रमण

फर्रुखाबाद में तैनाती के दौरान नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के रडार पर जिसका भी अवैध अतिक्रमण आया वो बचा नहीं.

वर्तमान में यहां तैनात

वर्तमान समय में दीपाली भार्गव बिजनौर जिले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.

VIEW ALL

Read Next Story