श्रीकृष्ण से जरूर सीखनी चाहिए ये 10 बातें, सरल हो जाएगा आपका जीवन

Pranjali Mishra
Sep 05, 2023

श्रीकृष्ण की सीख

जो तुम्‍हें प्राप्‍त है, वही तुम्‍हारे लिए पर्याप्त है, यही सत्‍य है.

श्रीकृष्ण से लें ये सीख

जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते हैं, क्योंकि हमने उनसे आशा रखी, जिनसे हमें नहीं रखनी चाहिए थी.

श्रीकृष्ण से लें सबक

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और.

श्रीकृष्ण मोटिवेशनल बातें

अहंकार तब उत्‍पन्‍न होता है, जब हम भूल जाते हैं कि प्रसंशा हमारी नहीं हमारे गुणों की हो रही है.

श्रीकृष्ण से सीखें जीवन

अमीर बनने के लिए एक-एक क्षण संग्रह करना पड़ता है, किन्‍तु अमर बनने के लिए एक-एक कण बांटना पड़ता है.

श्रीकृष्ण से लें सीख

क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.

श्रीकृष्ण से सीखें ये बातें

बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी ठीक उसी प्रकार जैसे गायों की झुंड में बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है.

श्रीकृष्ण से सीखें ये बातें

सृष्टि में एक प्रेम ही है, जो लाख प्रयत्‍न करो खत्‍म करने का तो वो बढ़ता ही जाता है.

श्रीकृष्ण से सीखें ये बातें

यदि कोई व्‍यक्ति आपको गुस्‍सा दिलाने में सफल रहता है, तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं.

श्रीकृष्ण से सीखें ये बातें

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story