पूजा घर में भूलकर भी न रखें ये चीज, घर के देवी देवता हो जाएंगे नाराज

Zee News Desk
Nov 12, 2023

पूजा घर में माचिस

घर में बने मंदिर में सुबह-शाम पूजा और आरती करनी आवश्‍यक होती है.लेकिन क्‍या आपको पता है कि घर के मंदिर में माचिस क्‍यों नहीं रखते?.

माचिस वहीं रख देते हैं

कई लोग ऐसे होते हैं, जो धूप या अगरबत्‍ती जलाने के लिए माचिस को वहीं, पूजा घर में ही रख देते हैं.

माचिस वहीं रख देते हैं

कई लोग ऐसे होते हैं, जो धूप या अगरबत्‍ती जलाने के लिए माचिस को वहीं, पूजा घर में ही रख देते हैं.

सावधान

साथ ही कई लोग जली हुई माचिस की तीलियों को भी वहीं रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये.

करते हैं ये गलती

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में धूप या अगरबत्‍ती जलाने के बाद माचिस को वहां नहीं रखना चाहिए.

बड़ा नुकसान

घर के मंदिर में माचिस या उसकी जली हुईं तीलियां रखने से बड़ा नुकसान हो सकता है.

यह होती है वजह

वास्तु शास्त्र के अनुसार, माचिस में कई तरह की नकारात्मक शक्तियां होती है और मंदिर के जरिए घर में पॉजिटिविटी आती है.

नकारात्‍मक शक्ति

वहीं, पूजा के घर में जली हुई माचिस या माचिस रखने से घर में नकारात्मक शक्तियां आती हैं.

जली तीलियां भी न रखें

इसके चलते मंदिर वाले स्थान पर माचिस या जली हुई माचिस की तीलियां नहीं रखनी चाहिए.

डिस्क्लेमर

यह सलाह सामान्य जानकारी के लिए दी गई है. किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. जी न्यूज इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story