जया किशोरी की कमाई के कई माध्यम हैं (Jaya Kishori Income Source). जया देशभर में भागवत कथा तो करती ही है जिसके लिए भारी रकम चार्ज करती हैं.
जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं जिसके लिए उन्हें बहुत पैसा दिया जाता है.
जया भजन गायिका भी हैं और कई वीडियो भी रिलीज कर चुकी है. ये वीडियो यूटयूब पर खूब व्यूज लेते हैं.
बड़े समारोहों में जया किशोरी को बुलाया जाता है, इसके लिए भी भारी रकम चार्ज करती है.
भागवत कथा कराने की फीस (Jaya Kishori Income) की बात करें तो जया नानी बाई का मायरा के साथ ही भागवत कथा करती है और इसके लिए 9 लाख 50 हजार रुपये वो लेती है.
पहले आधी रकम लेती हैं और फिर आधी फीस कथा खत्म होने के बाद लेती हैं. सालभर में जया किशोरी करीब 2 करोड़ रुपये कथा से अर्न करती हैं.
जया किशोरी के बारे में एक बात और है जानने वाली. वो ये कि कथा से कमाई रकम का एक बड़ा हिस्सा जया किशोरी दान कर देती हैं.
जयपुर के नारायण सेवा संस्थान में उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा दान में चला जाता है. दिव्यांगों के लिए इस संस्था में आर्टिफिशियल हाथ-पैर बनते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.