जया किशोरी की सीख

Padma Shree Shubham
Apr 04, 2024

सकारात्मकता

जया किशोरी जी ने एक बार कहा कि आप अपने समय का अगर सम्मान करते हैं तो समय आपका भी सम्मान करेगा.

अच्छे कर्म

जया किशोरी जी ने कहा है कि समय बीतने पर अच्छे कर्म करने का भी कोई अर्थ नहीं है. (Becoming Mentally Stronger)

मोटिवेशनल स्पीच

जया किशोरी हमेशा ही मोटिवेशनल स्पीच से लोगों के जीवन में सकारात्मकता का संचार करती हैं.

हर काम संभव

जया किशोरी कहती हैं कि परिस्थितियों से हारें व्यक्ति अगर ठान ले तो उसके लिए हर काम संभव है. (Jaya Kishori Motivational Video)

अनुभव

जया किशोरी कहती हैं कि किसी व्यक्ति का अनुमान तो गलत हो सकता है पर उसका अनुभव गलत नहीं हो सकता है.

अनुमान

जया किशोरी कहती हैं कि हमारे मन की कल्पना है अनुमान पर हमारा अनुभव जीवन की सीख है.

फकीर

जया किशोरी कहती हैं कि कोई भी एक बार हार जाने से फकीर नहीं होता और एक बार की जीत जाने से कोई सिकंदर होता है.

ईमानदार

जया किशोरी ने कहा है कि सफलता पाने के लिए आपका जीनियस होना जरूरी नहीं है, लक्ष्य के लिए ईमानदार होना और कोशिश करना जरूरी है.

पैसा

जया किशोरी ने कहा है कि कर्म करने में कमी न करें तो नाम और पैसा खुद ब खुद आपके पास आने लगाता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story